enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दुर्घटना को निमंत्रण देती सूखा नाला कि नई सड़क,कभी भी हो सकता है हादसा....

दुर्घटना को निमंत्रण देती सूखा नाला कि नई सड़क,कभी भी हो सकता है हादसा....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- अक्सर घटना होने के बाद मुआवजा और हमदर्दी का मरहम देने का दौर शुरू होता है लेकिन घटना को टालने या उसकी वजह को ख़त्म करने के बारे में कोई नहीं सोचते दुर्घटना को निमंत्रण देने वाली चीजो पर कभी भी किसी की नजर नहीं जाती ऐसा ही कुछ इन दिनों सूखा नाला के किनारे बनी सड़क का हाल है |

बता दे कि सूखा नाला के किनारे बनी सड़क पर डीके हास्पिटल के पास सड़क तो बना दी गई लेकिन सड़क के बीचो बीच बिजली विभाग के खम्भे को सपोर्ट देने वाला तार(स्टे वायर) खम्भे से लेकर सड़क तक गडा हुआ है जो आने जाने वालो के लिए काल ही है, इसी के साथ भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए लगा लोहे का पोल (बैरियल) भी आधा सड़क तो आधा नदी में लटका हुआ है, जो कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है लेकिन इन पर न तो नापा के जिम्मेदारो की नजर पड़ रही है न ही समाज के ठेकेदारों की और जब किसी दिन कोई अनहोनी घटित होगी तो जाम और आन्दोलन शुरू हो जायेगे इस लिए जरूरत है की इन दोनों अव्यवस्थित स्थितियों को शीघ्र अति शीघ्र सुधारने की जरूरत है |
सीधी जिला नाम के लिए भले ही स्मार्ट घोषित हो गया है लेकिन यहां की स्मार्टनेस किसी से छुपी नहीं है, बड़ी बड़ी इमारते बनने जा रही है पार्किंग की भी व्यवस्था है और नाले को भी सुन्दर बना दिया गया है लेकिन स्मार्ट सिटी में स्मार्टनेस का कही अता पता ही नहीं है | स्मार्ट सिटी के तहत बनी सूखानाले के किनारे किनारे की सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है और किसी भी दिन किसी की मौत का सबब बन सकती है |

Share:

Leave a Comment