enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अयोध्या कांड प्रतियोगिता में 172 परीक्षार्थी सफल,सीधी के लाल ने किया नाम....

अयोध्या कांड प्रतियोगिता में 172 परीक्षार्थी सफल,सीधी के लाल ने किया नाम....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- तुलसी मानस प्रतिष्ठान में अयोध्या कांड पर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम सोमवार को मंत्री उषा ठाकुर घोषित किया। जिसमें सीधी जिले के भागवत प्रसाद मिश्रा पिता रमेश प्रसाद मिश्रा निवासी कुशमहर भी सफल रहें हैं। परीक्षा का आयोजन तुलसी मानस प्रतिष्ठान, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग ने किया था। परीक्षा में 172 परीक्षार्थी सफल हुए। इनमें 138 नागरिक श्रेणी से तथा 34 विद्यार्थी श्रेणी से हैं। सफल परीक्षार्थियों को हवाई जहाज से भोपाल से लखनऊ, फिर बस से अयोध्या तक ले जाया जाएगा। 40-40 के समूह में रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा 27 अप्रेल के बाद होगी। प्रतिष्ठान के कार्य अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 25,448 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे।

बतादें कि सीधी से चयनित युवा भागवत तहसीलदार के रीडर रमेश मिश्र के सुपुत्र हैं , जिनके चयन को लेकर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार