enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

सीधी में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश भर में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के साथ-साथ आज दोपहर से विंध्य क्षेत्र के सतना ,सीधी , सिंगरौली , शहडोल , सहित अन्य जिलों में मौसम बदल गया और बारिश होने लगी। सीधी जिले के दक्षिणी इलाकों में स्थित गांवों में झमाझम बारिश एवं हुई ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान होना बताया जा रहा है।


बता दें कि प्रदेशभर के साथ-साथ सीधी जिले में भी मौसम ने करवट ले ली है जिले के दक्षिणी इलाकों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।सीधी जिले के सरेठी,माटा,खाम्ह,बरमानी,
सलैहा,छबारी,करवाही एवं चौफाल सहित अन्य राजस्व ग्रामों में बारिश एवं ओलावृष्टि की खबर प्राप्त हुई है।
इन इलाकों में पकी हुई फसलों सरसो , चना , मसूर को आंशिक नुकसान एवं गेहूं की फसल भी प्रभावित होना बताया गया है ।
हलाकि नुकसान की पुष्टि राजस्व अधिकारी अभी नही कर रहे हैं ।

Share:

Leave a Comment