enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में आज फिर गिरे ओले मौसम कि मार से किसान हुये परेशान ...

सीधी में आज फिर गिरे ओले मौसम कि मार से किसान हुये परेशान ...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- आज एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, दोपहर को सीधी जिले के कई गांवों समेत सतना, अनूपपुर और पन्ना जिले के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी और काटकर रखी हुई फसल को नुकसान हुआ है। सीधी जिले के कई गांवों में ओले की मार पड़ी है दोपहर से अचानक बदले मौसम ने सीधी जिले के ओबरहा , देवगढ , बढौरा , बम्हनी , कुबरी सहित मझौली क्षेत्र के परसिली के अलावा अन्य गांवों में किसानों की चिंता बढ़ा दी है और यहां पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं किसानों की माने तो इससे गेहूं की खड़ी और खलिहान में पड़ी अन्य फसलों को नुकसान हुआ है ।

गौरतलब है कि रविवार को जबलपुर समेत सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, रीवा, सतना एवं सीधी में कई जगहों पर मौसम परिवर्तन हुआ है। जिसकी मार किसानों पर पड़ेगी अभी हाल ही में मौसम ने तबाही मचाई थी जिसका सर्वे कार्य जारी है और आज एक बार फिर बारिश और ओले ने नुकसानी के आंकड़े को बढ़ा दिया है , देखना होगा कि सरकार मरहम लगायेगी कि खानापूर्ति ...

Share:

Leave a Comment