enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस को लावारिस मिले दोपहिया वाहनों को किया जाएगा राजसात,एसडीएम कार्यालय से जारी हुआ अल्टीमेटम.....

सीधी पुलिस को लावारिस मिले दोपहिया वाहनों को किया जाएगा राजसात,एसडीएम कार्यालय से जारी हुआ अल्टीमेटम.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास ने जानकारी देकर बताया कि थाना प्रभारी कोतवाली सीधी के इश्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा-25 पुलिस एक्ट का इश्तगासा इस आशय के साथ प्रस्तुत किया गया है कि दिनांक 23.03.2023 को दौरान देहातगस्त मुखबिर की सूचना अनुसार 03 नग मोटरसायकल लावारिस हालात में पुरानी सीधी वार्ड क्रमांक 24 में सूनसान जगह पर 2-3 घंटे से खड़ी हैं। वहाॅ पर एक बुलेट क्र. एमपी 17 एमयू 6399 ब्लैक रेड कलर की लाॅक हालात में तथा एक आपाचे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 3632 नीली कलर के तथा एवं स्कूटी क्रमांक एमपी 53 एस 1913 लावारिस हालत में खड़ी हालात में मिली। उक्त मोटर सायकल तथा स्कूटी के वाहन स्वामी की पता तलाश आस पास की गई किन्तु कोई पता नहीं चला, मोटर सायकल यदि लावारिस हालत में खड़ी रहती तो चोरी होने की संभावना बढ़ सकती थी। अतः उपरोक्त 03 नग मोटर सायकल/स्कूटी मौके से लावारिस हालत में धारा 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। जिसे राजसात किए जाने को प्रतिवेदन पेश किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त वाहन जिस किसी भी व्यक्ति की है वह दिनांक 11.04.2023 तक उपखण्ड मजिस्ट्रेट न्यायालय गोपद बनास में उपस्थित होेकर अपना आवेदन पेश कर सकता है। उक्त दिवस के बाद आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में उक्त वाहन राजसात कर दिया जावेगा।

Share:

Leave a Comment