enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-कांग्रेस महामंत्री ने धोए 500 कन्याओं के पैर....

सीधी-कांग्रेस महामंत्री ने धोए 500 कन्याओं के पैर....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री देवेंद्र मिश्रा गुड्डू द्वारा आज चंदिन माता मंदिर देवगढ़ में 500 के कन्याओं के पैर धूल कर उन्हें कन्या भोज कराया गया साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि इन दिनों देवेंद्र मिश्रा काफी सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रहे हैं उनके द्वारा तरह-तरह के आयोजन लगातार कराये जा रहे हैं कभी खेल तो कभी धार्मिक और कभी कुछ गतिविधियां चर्चाओं में है ,.आज उनके द्वारा अष्टमी के अवसर पर चंदिन माता मंदिर देवगढ़ में कन्या भोज एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया जहां आसपास के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार