enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी के साथ-साथ दीपेंद्र होंगे सिहावल के भी तहसीलदार, कलेक्टर ने दिया अतिरिक्त प्रभार....

बहरी के साथ-साथ दीपेंद्र होंगे सिहावल के भी तहसीलदार, कलेक्टर ने दिया अतिरिक्त प्रभार....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा कि दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त दीपेन्द्र सिंह तिवारी नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार बहरी जिला सीधी को अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी तहसीलदार सिहावल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश द्वारा तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रशासकीय आधार पर स्थानान्तरण आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश के द्वारा माईकल तिर्की तहसीलदार सिहावल जिला सीधी का स्थानान्तरण जिला सिंगरौली के लिये किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में माईकल तिर्की तहसीलदार सिहावल जिला सीधी को दिनांक 27.03.2023 अपरान्ह में जिला सिंगरौली के लिये भारमुक्त किया गया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार