enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल,सुरक्षित नही हैं सत्ता संगठन के लोग ...?

मझौली पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल,सुरक्षित नही हैं सत्ता संगठन के लोग ...?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- भाजपा मंडल मझौली के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी के घर से ट्रैक्टर चोरी के मामले ने सावित कर दिया है कि मझौली पुलिस कितनी सक्रिय है कि आये दिन क्षेत्र में क्राइम और चोरी के मिमलों में मुनाफा हो रहा है ... और तो और मण्डल अध्यक्ष की ट्रेक्टर ट्राली चोरी होना मझौली पुलिस के गाल में तमाचा है कारण कि जब सत्ता और संगठन के सुरक्षित नही हैं तो आमजनों का क्या होगा ...? उनके द्वारा लिखित शिकायत मझौली थाने में की गई है लेकिन अभी तक ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में कोई भी सुराग हासिल नहीं हो सका है।

जी हां बता दें कि एडवोकेट प्रवीण तिवारी जो भाजपा के मझौली मंडल के अध्यक्ष हैं उनके घर से 15 अप्रैल के दिन ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई है पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में उनके द्वारा बताया गया कि 15 अप्रैल को सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे महखोर गए हुए थे और उनके घर के बाहर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी लेकिन शाम को जब वह घर लौटे तो ट्रैक्टर ट्राली गायब थी घरवालों एवं आसपास के लोगों से जब इस संबंध में पूछा गया तो किसी को कोई जानकारी नहीं थी जिसके बाद प्रवीण तिवारी द्वारा आसपास के क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में पूछताछ की गई और कोई जानकारी ना मिलने के बाद मझौली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है घटना दिनांक से आज करीब 4 दिन बाद तक ट्रैक्टर ट्राली के संबंध में कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है ट्रैक्टर ट्राली किसके द्वारा कितने समय और कैसे ले जाई गई अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है फिलहाल पूरे मामले में मझौली पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर जांच तो की जा रही है किंतु कष्ट ट्रेक्टर ट्राली का नही कष्ट शनीचर लहटने का है ....

Share:

Leave a Comment