enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनकल्याण के लिए समर्पित शिव महापुराण कथा,सोन तट पर राहुल भैया ने जल संग्रह किया....

जनकल्याण के लिए समर्पित शिव महापुराण कथा,सोन तट पर राहुल भैया ने जल संग्रह किया....

चुरहट(ईन्यूज एमपी) -आज शिवराजपुर (साड़ा) में कलश यात्रा एवं श्री गणेश पूजन के साथ रूद्र महायज्ञ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय आयोजन पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया द्वारा चुरहट सीधी के समस्त क्षेत्रवासियों के दैहिक, दैविक, भौतिक सुख शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ आयोजित किया जा रहा है। आज सुबह श्री गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें हजारों शिवभक्त शामिल हुए। शिवराजपुर कोठी से प्रारंभ कलश यात्रा क्रमशः चुरहट, रामपुर नैकिन, शिकारगंज, चंद्रेह, हनुमानगढ़, सेमरिया, बढ़ौरा के रास्ते से चलती हुई स्वर्गीय दाऊ साहब के समाधि स्थल राव सागर चुरहट पहुंची।
कलश यात्रा मार्ग में जगह जगह शिव भक्तों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। भंवर सेन स्थित सोन नदी के तट पर राहुल भैया ने जल संग्रह करके चंद्रेह शिव मंदिर, बढ़ौरानाथ भोले बाबा तथा कुलदेवी बूढ़ी माता झदबा में पूजा अर्चना की। अंत में दाऊ साहब के समाधि स्थल राव सागर मैं आशीर्वाद प्राप्त किया। कल 23 अप्रैल को कथा स्थल में पीठ निर्माण एवं यज्ञ मंडप प्रवेश होगा। आगामी दिवस 24 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे अग्नि स्थापन एवं हवन प्रारंभ होगा। पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद भंडारा 28 अप्रैल को समापन के साथ किया जाएगा ।22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से श्री शिव पुराण महापुराण कथा का वाचन होगा। कथावाचक सुप्रसिद्ध पंडित श्री विनोद विहारी गोस्वामी जी होंगे।
रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव पुराण कथा के आयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने समस्त जिला एवं प्रदेश वासियों से अनुरोध किया है कि यह संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से ही सफल होगा। श्री शिव महापुराण कथा सबके कल्याण, आपसी भाईचारा और प्रेम भाव बढ़ाने के लिए आयोजित की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वजों के संस्कार एवं प्रेरणा से उसी परंपरा का निर्वाह करने के लिए इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम स्थल शिवराजपुर में व्यापक तैयारी की गई है। कथा श्रवण के लिए शिव भक्तों के बैठने, वाहनों के पार्किंग सहित अन्य जन सुविधाओं की को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों की तादाद में समर्पित एवं अनुशासित शिवभक्त स्वयंसेवक सेवा भाव से सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे। जनसेवा, जनकल्याण एवं परमार्थ के लिए चुरहट परिवार की अनूठी परंपरा रही है। स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज कई मर्तबा चुरहट पधार कर कथा वाचन कर चुके हैं। इसके अलावा निर्धन, असहाय ,रोगग्रस्त जनों के लिए राहुल भैया कई मर्तबा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते गंभीर रूप से बीमार जनों का निशुल्क उपचार करा चुके हैं।

Share:

Leave a Comment