enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कल रीवा आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस वेरिफिकेशन के बाद जारी हुए मीडिया कार्ड, सुरक्षा में शामिल हुए 3500 पुलिसकर्मी...

कल रीवा आएंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस वेरिफिकेशन के बाद जारी हुए मीडिया कार्ड, सुरक्षा में शामिल हुए 3500 पुलिसकर्मी...

रीवा (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में सोमवार को हाेने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पूरे रीवा में मोदी की सभा को लेकर हाई अलर्ट है। कारण- रीवा जिला प्रयागराज से सटा है। खास है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले मीडियाकर्मियों का पुलिस वैरिफिकेशन कराया गया है। सुरक्षा में करीब 3500 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।


रीवा के एसएएफ मैदान में सोमवार को पंचायती राज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे रीवा आ रहे हैं। पुलिस-प्रशासन रिस्क नहीं लेना चाहता।

15 अप्रैल को उत्तरप्रदेश प्रयागराज में मीडियाकर्मी बनकर गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलवाकर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। चूंकि रीवा जिला प्रयागराज से सटा है। पुलिस-प्रशासन भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। यही कारण है कि इस बार रीवा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर से 86 रिपोर्टर व फोटोग्राफर्स की लिस्ट प्रशासन को भेजी गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा यह लिस्ट पुलिस को सौंपी गई है।

दावा है- विशेष शाखा पुलिस ने अपने स्तर से गोपनीय जांच की है। वहीं, आधा सैकड़ा रिपोर्टर्स की लिस्ट प्रदेश जनसंपर्क कार्यालय से आई है। इसी तरह दूरदर्शन, पीएम के सोशल मीडिया हैंडलर, सीएम व केन्द्रीय मंत्री के सोशल मीडिया हैंडलर को अलग से पास जारी किया गया है।


पुलिस शहर में सर्चिंग अभियान चला रही है। यहां गाड़ियों की भी सघनता से चेकिंग की जा रही है।
पुलिस शहर में सर्चिंग अभियान चला रही है। यहां गाड़ियों की भी सघनता से चेकिंग की जा रही है।
चाकघाट थाना प्रभारी एसआई अभिषेक पटेल ने बताया कि माेदी के आगमन को लेकर 21 अप्रैल की सुबह से 24 अप्रैल की शाम तक नेशनल हाईवे 30 में विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है। यहां प्रयागराज-रीवा मार्ग में एमपी के छोर पर तीन फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं। चाकघाट थाने को आठ एसएएफ जवान मिले हैं। पहला चाकघाट बाॅर्डर, दूसरा बसहट, तीसरा खक्का में चेकिंग पॉइंट बनाया गया है। इसी तरह, सोहागी और सोनौरी में दो पॉइंट लगे हैं।

हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि यूपी के मिर्जापुर बाॅर्डर पर भी निगरानी की जा रही है। बॉर्डर के सभी थानों को अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। एसएएफ जवान भी तैनात हैं। यहां वाहनों के दस्तावेज, ट्रक में लदा माल, कार की डिग्गी और यात्रियों के आधार, आने व जाने का वैध कारण पूछा जा रहा है। जिन पर शंका होती है, उन्हें लौटा दिया जाता है। हनुमना में पहला बडखुरा, दूसरा जड़कुर पिपराही में पॉइंट बना है।

एसपी विवेक सिंह का कहना है कि रीवा शहर आने वाले सभी मार्ग सील कर दिए गए हैं। सतना-मैहर मार्ग में चोरहटा में चेकिंग पॉइंट बना है। इसी तरह बनकुइंया रोड, बीड़ा रोड, प्रयागराज मार्ग, हनुमना मार्ग, गुढ़ मार्ग, शहडोल मार्ग, गड्डी मार्ग सील किया गया है। यूपी बॉर्डर के सेमरिया, अतरैला, डभौरा, जनेह, चाकघाट, हनुमना थाना क्षेत्र के प्रवेश मार्ग में विशेष निगरानी की जा रही है।

हेलीपैड रेड जोन और नो फ्लाइंग जोनकलेक्टर प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू की है। वहीं, विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी व संभावित खतरों को देखते हुए हेलीपैड, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के 3 किमी में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त स्थल को रेड जोन व नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। यह नियम 23 अप्रैल से 24 अप्रैल शाम 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

मैदान के आसपास 2500 परिवारों का सत्यापनकार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान के पास 2500 परिवारों का सत्यापन किया गया है। साथ ही, घर की तलाशी ली गई है। पुलिस के खुफिया विभाग ने मैदान के समीप मकान मालिक से लेकर हर किराएदारों की लिस्ट तैयार की है। दावा है- बिछिया, अमहिया पुलिस द्वारा 2500 परिवारों का वैरीफिकेशन करवाया गया है। सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि यदि उनके घर में कोई बाहर से रिश्तेदार आता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

दो लाख लोगों की भीड़ लाने का लक्ष्य, तीन डोम लगेपीएम की सभा को लेकर दो लाख भीड़ लाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया गया है कि रीवा- सतना से 1000-1000 बसें, सीधी, सिंगरौली से 500-500 बसें, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर से दो से तीन सैकड़ा बसें लाने का लक्ष्य सौंपा गया है। बैठक व्यवस्था के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए हैं। जनता के लिए खाना व पीने की व्यवस्था की गई है। शहर व कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब एक लाख फ्लैश लग रहे हैं। सम्मेलन में करीब 7,550 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है। पंचायतीराज मंत्री सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी का मंच व हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।


रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी ने कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए 42 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इनमें अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी शामिल हैं।

रविवार को कार्यक्रम स्थल का मंत्री गिरिराज सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभापाल समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
रविवार को कार्यक्रम स्थल का मंत्री गिरिराज सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभापाल समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
ऐसे होगी सुरक्षा व्यवस्था- आईजी - 1- डीआईजी - 3- एसपी - 8- एएसपी - 20- डीएसपी - 57- कार्यपालिक मजिस्ट्रेट - 42- पुलिस जवान - 3500

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचेंगे। पहले विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 11.50 बजे पीएम मंच पर पहुंचेंगे। धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा। इसके बाद केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा। दोपहर 12.05 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण होगा। इसके बाद 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे।

मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। इसके बाद 4 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वर्चुअल माध्यम से ही रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री देश के एक करोड़ 25 लाख व्यक्ति को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। दोपहर 12.32 बजे से प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।

Share:

Leave a Comment