enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश आज पीएम पहुंचेंगे रीवा, देंगे कई सौगात, स्वागत को रीवा तैयार, देखिए व्यवस्थाएं...

आज पीएम पहुंचेंगे रीवा, देंगे कई सौगात, स्वागत को रीवा तैयार, देखिए व्यवस्थाएं...

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा शहर के एसएएफ मैदान में आज 24 अप्रैल को हो रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पूरा ट्रैफिक प्लान तैयार हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा वीआईपी और मीडिया को छोड़ समस्त चार पहिया वाहनों की पार्किंग गुढ़ रोड स्थित पीएम आवास के पीछे रामनगर में बनाई गई है। यहां सेमरिया मार्ग, सिरमौर मार्ग, प्रयागराज मार्ग, बनारस मार्ग, सीधी मार्ग, शहडोल मार्ग और सतना मार्ग के समस्त बस, ट्रक, टैक्टर ट्रॉली, जीप और कार पार्क किए जाएंगे।
1900 बसे लगाई गई है,4000 चार पहिया वाहन,2500 दो पहिया वाहन की व्यवस्था की गई है,वंहीं 550 इटो रिक्शा भी लगाये गये हैं,ऐनकेन प्रकारेण 7500 वाहनों के लिये चौतरफा भिन्न भिन्न स्थानों पर 25 पार्किंग व्यावस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है ।
सुरक्षा व्यवस्था में करीब 3800 पुलिस जवान तैनात हैं,40 ips अधिकारी व SPG के आईजी समेत पैरा मलेट्री भी टीम मौजूद है,
चौतरफा रीवा शहर को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है चप्पे चप्पे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ।

ऐसी होगी यातायात व्यवस्था

- पीएम आवास के पीछे (रामनगर) गुढ़ रोड: हनुमना, चाकघाट, त्योंथर, सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, बैकुंठपुर, रायपुर कर्चुलियान की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन रतहरा रिंग रोड होकर लोही ब्रिज पहुंचेंगे। यहां से दाहिने ओर मुड़कर गुढ़ रोड स्थित पीएम आवास रामनगर की चार पहिया पार्किंग में खडे़ होंगे।
- इसी तरह सतना, मैहर और कटनी की ओर से आने वाले वाहन चोरहटा बाईपास होकर रतहरा आएंगे। इसके बाद रिंग रोड होकर लोही ब्रिज से पीएम आवास रामनगर की पार्किंग में पहुंचेंगे।
- सीधी व सिंगरौली की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन लोही ब्रिज रिंग रोड से गुढ़ रोड पीएम आवास रामनगर पार्किंग में पहुंचेंगे।
- रीवा शहर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन पीटीएस रीवा के अन्दर ग्राउण्ड में खडे़ होगे।
- शहर रीवा से आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पीटीएस चौराहे के पास वेयर हाउस, पीटीएस गेट क्रमांक - 1 (प्रशासनिक भवन ) के सामने जेल की दीवाल के किनारे पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- रीवा शहर के विभिन्न स्थानों से आई जनता को ऑटो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। सभी ऑटो जिला अस्पताल बिछिया के बगल से होमगार्ड कार्यालय के सामने से होकर कमशः चिरहुला, बाणसागर कालोनी, वन स्टाप सेन्टर, पीडब्लूडी वर्कशाप, चिरहुला कालोनी एवं पुराना राजस्व कार्यालय जोन-4 चिरहुला कालोनी रहेगा। जहां ऑटो नियत पार्किंग में खड़ी किये जायेगे। आम जनता ऑटो पार्किंग से पैदल एसएएफ कालोनी के बगल से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेगी।
- दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल पीटीएस गेट-2 के सामने वेयर हाउस के पास पुराना, कमाण्डेंट बंगला और चिरहुला मंदिर के सामने निर्धारित किया गया है। सभी दो पहिया वाहन चालक प्रातः 09:30 बजे तक पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगे।
- सुबह 10 बजे के बाद आम जनता एवं वाहनों को पुलिस लाइन की ओर कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- सुबह 10 बजे से गुढ़ चौराहा, एसएएफ चौराहा और गुढ़ रोड से पुलिस लाइन चौक की तरफ आने वाले समस्त वाहन व आम जनता का आवागमन निरूद्ध किया जाएगा।

पीएम मोदी समारोह में जल जीवन की चार बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 7853 करोड़ 88 लाख रूपये है। रीवा जिले की रीवा बाणसागर परियोजना की लागत 2319 करोड़ 45 लाख रूपये है। इससे 1411 गांव में पानी पहुंचेगा। सतना बाणसागर-2 की परियोजना की लागत 2153 करोड़ 12 लाख रूपये है इससे रीवा, सतना जिले के 295 गांव लाभांवित होंगे। सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रूपये है। इससे 677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा। टमस समूह नल जल योजना की लागत 951 करोड़ 18 लाख रूपये है। इससे रीवा जिले के 630 गांव लाभांवित होंगे। सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रूपये है। इससे 323 गांव लाभांवित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करके 4 हजार 36 गांव के 9 लाख 47 हजार 731 परिवारों को पेयजल का उपहार देंगे।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम....

11.30 पर प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे

11.35 पर विकास प्रदर्शनी का लोकार्पण

11. 50 मंच पर आगवन

इसके बाद धरती कहे पुकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।

केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा।

12. 5 पर सीएम शिवराज का उद्बोधन

12.10 पर ई ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारंभ

12. 32 पर प्रधनमंत्री का उद्बोधन

Share:

Leave a Comment