enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिवराज पुर में शिव महापुराण कथा का चौथा दिन जानिये क्या रहा खास ....

शिवराज पुर में शिव महापुराण कथा का चौथा दिन जानिये क्या रहा खास ....

चुरहट ( ईन्यूज एमपी ) शिवराजपुर में आयोजित रूद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस कथावाचक बिनोद बिहारी गोस्वामी जी ने शिव भक्ति एवं उनके महिमा को व्याख्यायित करते हुए प्रारंभ में उपस्थित श्रोताओं एवं चुरहट अंचल के मंगलमय ,भक्तिमय जीवन की कामना की।कथा श्रवण करने के लिए सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला भी पहुंचे सभी को कोटि- कोटि प्रणाम किया और विश्वास व्यक्त किया कि आप सभी की श्रद्धा और भावना को देखते हुए भोले बाबा अवश्य कृपा करेंगे। उन्होंने कथापान कर रहे श्रोताओं से कहा आप अपने जीवन,आचरण, आचार विचार, वाणी बर्ताव, चाल चलन, दिनचर्या, खानपान और जीवनशैली में भोलापन लायें भोलेनाथ की यही सच्ची पूजा है।
उन्होंने कथा को रोचक बनाते हुए कहा एक भक्त नित्य मंदिर जाता, उपासना करता उसे पूजा करते हुए साल भर हो गये किंतु उसके दयनीय स्थिति में सुधार नहीं हुआ। देवी जी ने दर्शन भी नहीं दिया। जिससे निराश होकर वह वही पास स्थित शिव मंदिर में भोले बाबा की पूजा करता अगरबत्ती जलाता। अगरबत्ती का सुगंधित धुआं शिव मंदिर की तरफ से देवी मंदिर में जाने लगा। भक्तों ने जाकर देवी मां के मुंह में कपड़ा बांध दिया कि उन्हें सुगंध ना मिले। उसी समय देवी मां प्रकट हो गई और भक्त को दर्शन दे दिया। हम किस भाव से भगवान की पूजा करते हैं यह महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान भक्ति से ज्यादा भाव के भूखे हैं।
कथा वाचक श्री गोस्वामी जी ने एक दूसरे प्रसंग में कहा कि मनुष्य को अहंकार नहीं पालना चाहिए। कि हमने किसी का यह काम कर दिया। क्योंकि जो कुछ हो रहा है वह सब भगवान भोलेनाथ की कृपा से हो रहा है। एक बार नारद जी ने उपासना की और उन्होंने कामदेव को हरा दिया। नाराज जी को अहंकार हो गया। वह यह भूल गए जिस गुफा में उन्होंने आराधना की है, प्राचीन काल में उस गुफा में आदिदेव महादेव समाधिस्थ थे और वह क्षेत्र कामाधि सहित समस्त विकारों से मुक्त था। जहां महादेव की भक्ति होगी। उनकी आराधना होगी। वह समस्त क्षेत्र शुद्ध हो जाता है। आज कथा स्थल का संपूर्ण क्षेत्र शिव क्षेत्र हो गया है। उन्हीं की कृपा से आज यह रूद्र महायज्ञ और शिव महापुराण कथा हो रही है।
कथा वाचन के प्रारंभ में व्यास गद्दी की पूजा अर्चना की गई। भाववाचक विनोद विहारी गोस्वामी जी का अनेक गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, पत्रकारों ने माल्यार्पण से स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद मानिक सिंह, पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा, सिंगरौली कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राहुल पटेल, सीधी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह भदौरिया तथा प्रफुल्ल पांडे सहित सीधी आदि शामिल थे।
चुरहट क्षेत्र सहित जिला सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल तथा प्रदेश के अन्य जिलों से अनेक प्रमुख गणमान्य जन शिव महापुराण कथा श्रवण करने शिवराजपुर (सांड़ा )पहुंचे। जिनका पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया यजमान होने के नाते आत्मिक स्वागत किया। आज कथा के चतुर्थ दिवस उपस्थित विशिष्ट जनों में दिलीप मिश्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सुधीर सिंह तोमर सतना, राजेंद्र शर्मा, बृज भूषण शुक्ला, कौशलेंद्र द्विवेदी रीवा, नगर निगम रीवा के महापौर अमित मिश्र बाबा, सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष कुमारी सोनम सिंह, जिला पंचायत सीधी अध्यक्ष रामजी सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment