enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नल जल कि हकीकत देखने गांव गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद....

नल जल कि हकीकत देखने गांव गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में जल जीवन मिशन एवं जल जीवन निगम के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें मौके पर पहुंचकर राज्यसभा सांसद द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित की गई इकाइयों का वास्तविक निरीक्षण किया गया आज मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं ग्रामीणों से इसके बारे में चर्चा की गई राज्यसभा सांसद द्वारा पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का संचालन के भी विषय में जानकारी ली गई एवं उनके वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया।

बता दें कि सीधी जिले में जल जीवन निगम एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत जगह जगह कार्य किए गए हैं जिसके तहत गांव में पानी की टंकियां बनाई गई है एवं पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर तक पानी सप्लाई का कार्य किया गया है वर्तमान में कई जगहों पर कार्य पूर्ण हो गए हैं और कई जगहों पर अभी भी निर्माण एवं पाइप लाइन का कार्य जारी है जिसका राज सभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा आज स्थल निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश कार्य अभी भी जारी है और जहां कार्य पूर्ण हो गया है वहां पानी सप्लाई का कार्य अभी शुरू नहीं हो सका जिसके कई कारण है।

वास्तविकता पर यदि गौर किया जाए तो जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई ज्यादातर पानी की टंकियां महज शोपीस बनकर रह गई हैं इनसे ग्रामीणों को पानी की पूर्ति नहीं हो रही है कारण की ठेकेदार द्वारा टंकियां बना कर पाइपलाइन तो बिछा दी गई है लेकिन पंचायतों द्वारा इसे हैंडोवर नहीं लिया गया है जिससे इसका सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा है कई जगहों पर कार्य की गुणवत्ता बेहद खराब है जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं आ रहा है साथ ही कई गांव ऐसे हैं जहां कोरम पूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है हर घर तक अभी पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं हो पाई है इन तमाम बातों की जानकारी आज राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा ली गई है और संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवहारिक तौर पर अमल करते हुए तमाम नल जल योजनाओं को शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं हालांकि राज्यसभा सांसद द्वारा नल जल योजना के शुरू न होने के कई सारे तथ्य बताए हैं जिनमें ठेकेदार विभाग एवं पंचायतों को भी इसमें समन्वय बनाने की बात कही गई है उनके द्वारा कहा गया कि यह परियोजना अभी शुरू हुई है और जल्द ही इसके माध्यम से घर घर तक पानी पहुंचेगा इसके लिए सभी को प्रयास करना पड़ेगा पानी सप्लाई में आ रही कठिनाइयों को संज्ञान में लेते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह द्वारा आगामी कुछ महीनों में इसके संचालन की बात कही गई है विभागीय अमले द्वारा भी अपनी दिक्कतों को राज्यसभा सांसद के समक्ष रखा गया है और ग्रामीणों ने भी पानी की किल्लत का जिक्र सांसद से किया है। इस मौके पर कार्य पालन यंत्री संजय पाण्डेय , निज सचिव बी.डी.नामदेव सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment