enewsmp.com
Home करियर भारतीय डाक विभाग में 12828 पदों पर वैकेंसी:10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, 4 और विभागों में निकली भर्ती; जानिए डिटेल्स

भारतीय डाक विभाग में 12828 पदों पर वैकेंसी:10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, 4 और विभागों में निकली भर्ती; जानिए डिटेल्स

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 12828 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 11 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भर्ती की जाएगी।


शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कम्प्यूटर और स्थानीय भाषा का नॉलेज होना चाहिए।

आयु-सीमा: 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस: कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए संबंधित डिविजन के नाम जमा कराने होंगे। ST, SC, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस: शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेंट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट कैंडिडेट्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

सशस्त्र सीमा बल में 1638 पदों पर भर्ती


सशस्त्र सीमा बल(SSB) में ट्रेड्समैन, कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, ASI और सब इंस्पेक्टर के 1638 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स SSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास।
कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास।
एएसआई (पैरा मेड): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए।
एएसआई (स्टेनो): 12वीं पास होना जरूरी है।
असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री।
सब इंस्पेक्टर (टेक): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा पास।
आयु-सीमा

हेड कॉन्स्टेबल (एचसी), कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो):18 से 25 साल के बीच होना चाहिए।

असिस्टेंट कमांडेंट: 23 से 25 साल

सब इंस्पेक्टर (टेक): 21 से 30 साल

एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ): 20 से 30 साल

एएसआई (स्टेनो): 18 से 25 साल

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम

फिजिकल टेस्ट

डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन

मेडिकल टेस्ट।

एप्लीकेशन फीस

कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस देना होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

इस तरह करें अप्लाई

SSB की ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर SSB भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन कर के लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें।
आवेदन को सबमिट करें। एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
IDBI बैंक में 1036 पदों पर निकाली वैकेंसी


IDBI बैंक ने एग्जीक्यूटिव के 1036 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 7 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट 2 जुलाई 2023 को किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/कम्प्यूटर का नॉलेज होना चाहिए।

आयु-सीमा: 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन टेस्ट/डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन/ प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक तय हैं। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

एप्लीकेशन फीस: कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए देने होंगे। SC, ST के कैंडिडेट्स के लिए 200 रुपए शुल्क के रूप में देना होगा।

कैसे करें आवेदन

IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध IDBI रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
NTPC में 300 पदों पर निकली भर्ती


नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने सहायक प्रबंधक के पद पर कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर 2 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के करिअर पेज ntpc.co.in पर भी आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

वैकेंसी डिटेल्स

NTPC के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 120 पद विद्युत विभाग में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं। वहीं 120 पद यांत्रिक विभाग में सहायक प्रबंधक और शेष 60 पद इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं।

सैलरी

कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई, बीटेक 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को E3 ग्रेड के मुताबिक 60 हजार रुपए से लेकर 1,80,000 रुपए सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
E3 स्तर पर सहायक प्रबंधक के पद के लिए भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
पोर्टल पर रजिस्टर करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।
मेडिकल अफसर समेत 285 पदों की वैकेंसी


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) ने मेडिकल ऑफिसर सहित 285 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 01 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS/ PG/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 25 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: योग्य कैंडिडेट्स का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

वेतनमान: चयनित कैंडिडेट्स को पे-मैट्रिक्स लेवल-8 से लेवल-11 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

इंडियन नेवी और एयरफोर्स में निकली भर्तियां


इंडियन नेवी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चार्ज मैन-II के 372 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर 29 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ये भी पढ़िए


Share:

Leave a Comment