enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश अवैध वसूली से परेशान ट्रक चालकों ने किया रास्ता जाम......

अवैध वसूली से परेशान ट्रक चालकों ने किया रास्ता जाम......

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा शहर के रतहरा बाईपास में शनिवार की रात आधा सैकड़ा ट्रक चालकों ने हाईवे में वाहन खड़े कर चक्काजाम कर दिया। ट्रक ड्राइवरों का आरोप है कि आए दिन अवैध वसूली से परेशान होकर वाहन खड़े कर दिए है। यहां रतहरा से लेकर चोरहटा बाईपास तक आरटीओ का अमला डंडे के दम पर अवैध वसूली कर रहा है।


हमारी मांग है कि कलेक्टर व एसपी आए। हम लोगों की बात सुने। नहीं हम लोग गाड़ियां चलाना बंद कर देंगे। वहीं आरटीओ के चेकिंग स्टाफ का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चल रहा है। गिट्टी और रेत से लोड ट्रक 15 व 20 टन की जगह 40 से 50 टन अवैध रूप से परिवहन कर रहे है।

जिससे शहर से लेकर देहात की सड़कें नष्ट हो रही है। परिवहन अमले द्वारा विधि अनुसार कार्रवाई की जाती है तो विरोध करते है। जिससे जुर्माना न देना पड़े। ऐसे में 17 मई की रात 8 बजे से चला विरोध प्रदर्शन रात 12 बजे खत्म हुआ। यातायात सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने समझाइश देकर यातायात बहाल कराया है।

Share:

Leave a Comment