enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मूर्त रूप लेने लगा नया जिला मऊगंज देवतालाब बनेगी नई तहसील सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

मूर्त रूप लेने लगा नया जिला मऊगंज देवतालाब बनेगी नई तहसील सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

रीवा (ईन्यूज एमपी)-4 मार्च 2023 को CM शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित मध्यप्रदेश का 53वां जिला मऊगंज मूर्त रूप लेने लगा है। 15 अगस्त से मऊगंज में जिला मुख्यालय लगने से पहले आधी-अधूरी घोषणाओं को पूर्ण किया जा रहा है। ऐसे में देवतालाब उप तहसील को तहसील बनाने का नोटिफिकेशन राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। अब नवीन मऊगंज जिले में मऊगंज तहसील, हनुमना तहसील, नईगढ़ी तहसील और देवतालाब तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कुल मिलाकर दो विधानसभाओं का मऊगंज जिला रहेगा। जिसमे मऊगंज विधानसभा और देवतालाब विधानसभा का क्षेत्र शामिल रहेगा। नए मऊगंज जिले की कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी। इनमें 6 लाख मतदाता होंगे। चारों तहसीलों में 1070 गांव, 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे। मऊगंज अभी रीवा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर व हनुमना 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिससे आम जनता को रीवा आने में परेशानी होती है।

ऐसी होगी नवीन देवतालाब तहसील
नवगठित देवतालाब तहसील में तहसील मऊगंज के राजस्व निरीक्षक मंडल देवतलाब के पटवारी हल्का नंबर 1 से 15 एवं 47 से 49, राजस्व निरीक्षक मंडल रतनगवां के पटवारी हल्का नंबर 16 से 27, 29 व 56, 57, राजस्व निरीक्षक मंडल सीतापुर के पटवारी हल्का नंबर 40, 42, 43 और तहसील नईगढ़ी के राजस्व निरीक्षक मंडल खर्रा के पटवारी हल्का नंबर 21 से 28 व 54 से 58 शामिल होंगे।

Share:

Leave a Comment