enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश भूमि के बदले किसानों को नहीं मिली नौकरी, आक्रोशित युवाओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

भूमि के बदले किसानों को नहीं मिली नौकरी, आक्रोशित युवाओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय का एक सैकड़ा युवा व बेरोजगार किसानों ने घेराव किया है। आंदोलन से जुड़े महेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन में कई प्रकार की विसंगतियां है। रेलवे और राजस्व विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया गया।

सबसे पहले 12 बजे विवेकानंद पार्क में एक सैकड़ा से ज्यादा रीवा व सतना जिले के किसान पहुंचे। दो घंटे तक भाषण व नारेबाजी की। इसके बाद मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रट कार्यालय पहुंचे। यहां 3 बजे से 4 बजे तक घेराव प्रदर्शन किया। कई किसान 5 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिनको गिरफ्तार कर चोरहटा थाने में बैठाया है।

रीवा रेलवे स्टेशन के अंदर आनंद विहान ट्रेन के घेराव को लेकर RPF और GRP का अतिरिक्त बल बुलाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रीवा के अलावा सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर और सागर पुलिस बल चप्पे चप्पे तैनात रहा है। वहीं कलेक्ट्रेट गेट में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एएसपी अनिल सोनकर, एसडीएम अनुराग तिवारी सहित एक दर्जन से ज्यादा थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

- ललितपुर-सिगरौली रेल परियोजना अंतर्गत जिन किसानों की भूमि अधिगृहित की गई थी। उन्हे शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्त की कार्यवाही की जाय।
- जिन किसानों के आवेदन नहीं जमा है। उन्हे रेलवे विभाग द्वारा जमा कराया जाय।
- जिन किसानों को पेड-पौधे, कुआ-बोर का पैसा (मुआवजा) प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अतिशीघ्र दिलाया जाय।
- जिन किसानों के आवेदन में कोई भी डाक्यूमेन्ट में कमी हो। उन्हें पुन: प्रक्रिया में लाया जाय।
- जिन आवेदकों के ऊपर किसी तरह के आपराधिक प्रकरण न्यायालय से दोर्ष मुक्त आदेश है। उन्हें भी नियुक्त नौकरी दी जाय।

- जिन आवेदकों की आयु ज्यादा हो गई है, उन्हे रेलवे द्वारा 4th ग्रेड में ही सही नौकरी का (कार्य) दिया जाय। ताकि आवेदक नौकरी (कार्य) कर सके। - जिन आवेदकों की योग्यता अच्छी हो। उन्हे योग्यता के हिसाब से 4th ग्रेड में ही सही नौकरी (कार्य) दिया जाय। ताकि आवेदक नौकरी (कार्य) कर सके। - रेलवे विभाग द्वारा शीघ्र नौकरी नहीं दी जाती तो आवेदकों को जीवन यापन के लिए हर महीने पैसे दिए जाए। - जिन आवेदकों का मेडिकल परीक्षण रेलवे द्वारा कर लिया गया है। उन आवेदकों कि नियुक्त अतिशीघ्र कराई जाय। - जिन आवेदकों की अभी तक न तो लिस्ट तैयार की गई न ही कोई कार्यवाही की गई। उन आवेदन पत्र पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जाय।

Share:

Leave a Comment