सीधी(ईन्यूज एमपी)-:- मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र टिकरी के ग्राम सेंदुरा मउहार टोला में एक सगे बड़े ने छोटे भाई के ऊपर डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे छोटे भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में मड़वास पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक छोटा इन्द्रपाल सिंह पिता रघुबीर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सेंदुरा अपने भांजे को वापस बहन के घर भेजना चाह रहा था। लेकिन बड़ा भाई भांजे को बहन के घर नहीं भेजना चाह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में रात तकरीबन 11 बजे घर से लगभग 15 मीटर दूर विवाद होने लगा। इसी दौरान बड़े भाई साहब लाल सिंह पिता रघुबीर सिंह उम्र 45 वर्ष ने हाथ में लिए डंडे से छोटे भाई के सिर पर प्रहार किया जिससे छोटे भाई इन्द्रपाल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। छोटे भाई के मौत की बात आरोपी भाई के द्वारा परिजनों से नहीं बताई गई। लिहाजा मृतक की पत्नी आस पास तलाश करने के बाद रात अधिक हो जाने के कारण यह सोचकर कि पति कहीं गए होंगे आ जाएंगे बच्चों को लेकर सो गई। सुबह पड़ोसियों द्वारा मृतक के शव पड़े होने की जानकारी परिजनों को दी गई। तत्पश्चात परिजनों द्वारा घटना की सूचना टिकरी पुलिस सहायता केन्द्र पर दी गई। घटना की सूचना उपरांत चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा के मार्ग दर्शन में टिकरी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह घटना स्थल में पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पंचनामा आदि की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूंछतांछ की जा रही है। सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।