enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश *लापरवाही पर सख्त दिखे कलेक्टर,दो जनपद सीईओ सहित थाना प्रभारी पर लगाया जुर्माना.....*

*लापरवाही पर सख्त दिखे कलेक्टर,दो जनपद सीईओ सहित थाना प्रभारी पर लगाया जुर्माना.....*

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा कलेक्टर ने 3 लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा के अंदर निराकरण न करने पर गंगेव जनपद के सीईओ राहुल पाण्डेय, हनुमना जनपद के सीईओ अजय सिंह एवं तत्कालीन थाना प्रभारी गढ़ सुरेन्द्र शर्मा को पांच-पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया है।

गंगेव जनपद के CEO राहुल पाण्डेय को लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं को समय सीमा से बाहर होने पर कारण बताओ नोटिस दिया था। सीईओ द्वारा समाधान कारण प्रस्तुत नहीं किया। इस पर अधिनियम के विहित प्रावधानों के तहत सीईओ पर 500 जुर्माना अधिरोपित किया है।

वहीं जनपद पंचायत हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह को लोक सेवा प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं को समय सीमा से बाहर होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। इसके बाद भी सीईओ ने कोई समाधान कारण प्रस्तुत नहीं किया। न ही जवाब देना उचित समझा।

कलेक्टर ने बताया कि तत्कालीन गढ़ थाना प्रभारी एवं (वर्तमान थाना प्रभारी बहुरीबांध जिला कटनी) सुरेन्द्र शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था। फिर भी थाना प्रभारी शर्मा ने कोई समाधान कारण प्रस्तुत नहीं किया। इस पर अधिनियम के विहित प्रावधानों के तहत 500 रुपए जुर्माना अधिरोपित किया है।

Share:

Leave a Comment