enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश व्हाइट टाइगर सफारी को जनसंपर्क मंत्री की सौगात, छोड़ा गया सफेद शेर, बनेंगा रेप्टाइल पार्क....

व्हाइट टाइगर सफारी को जनसंपर्क मंत्री की सौगात, छोड़ा गया सफेद शेर, बनेंगा रेप्टाइल पार्क....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-जनसंपर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर में वाटर फ्लाई पार्क का लोकार्पण किया। मंत्री श्री शुक्ल ने वहां 3 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जा रहे रेप्टाईल पार्क का भूमिपूजन किया इसमें 12 किस्मों के साँप रखे जायेंगे। मंत्री श्री शुक्ल ने व्हाइट टाइगर सफारी को दिल्ली से प्राप्त सफेद बाघ को बाड़े में छोड़ा इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी में आज सफेद बाघ के रूप में नया मेहमान आया है। ग्वालियर से शीघ्र ही सफेद बाघों का नया जोड़ा मिलने की उम्मीद है। व्हाइट टाइगर सफारी को सफेद बाघों का ब्राीडिंग सेंटर बनाये। इस दिशा में वन विभाग के विशेषज्ञ लगातार प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों के फलीभूत होते ही व्हाइट टाइगर सफारी को विश्व में अनूठा स्थान प्राप्त हो जायेगा।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी की स्थापना वर्ष 2016 में की गयी थी तब से लगातार इसका विकास और विस्तार किया जा रहा है। इसमें लगभग 250 वन्य प्राणी हैं। आज वाटर फ्लाई पार्क का शुभारंभ किया गया है यह विश्व स्तरीय पार्क है। इसके साथ ही रेप्टाईल पार्क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया है। व्हाइट टाइगर सफारी के निर्माण के बाद विन्ध्य में 46 सालों के बाद सफेद बाघों की वापसी हुई। इसके विकास के लिए लगातार प्रयास किये जाते रहेंगे।

Share:

Leave a Comment