enewsmp.com
Home बिज़नेस तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- देश में बुधवार 27 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों को नजरअंदाज करते हुए एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिर रखा है।

कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 0.79 प्रतिशत घटकर 92.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद अब देश में मौजूद तमाम तेल कंपनियों ने तेल के दामों को रिवाइज किया है। 1 बैरल में 158.987 लीटर कच्चा तेल होता है

दिल्ली सहित अन्य महानगरों में क्या है तेल की अपडेटेड कीमत
गुर रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
अन्य प्रमुख शहरों में क्या है तेल का भाव
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Share:

Leave a Comment