enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *करोडो का हुआ भूमिपूजन, दिव्यांगों को वितरित हुआ सहायक उपकरण यंत्र.....*

*करोडो का हुआ भूमिपूजन, दिव्यांगों को वितरित हुआ सहायक उपकरण यंत्र.....*

कुसमी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत परिषर में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह सरपंच भगवार चेतना सिंह के द्वारा जनपद कुसमी अंतर्गत आने बाले करीब 110 दिव्यांगो को निशुल्क सहायक उपकरण यंत्र वितरित किया गया है। जनपद पंचायत कुसमी से मिली जानकारी के अनुसार मोटराइज्ड साइकिल, ट्राई साइकिल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टि्क, कान मशीन दांत व्हील चेयर बैसाखी वितरित किया गया है।
*करोड़ों का किया भूमि पूजन*
जनपद कुसमी मे विधायक कुंवर सिंह टेकाम जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ने करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी कार्यालय भवन का निर्माण करीब 131 लाख,आदिवासी कन्या आश्रम कुसमी भवन निर्माण 275.43 लाख,कन्या शिक्षा परिसर कुसमी भवन निर्माण 3100.15 लाख, सी एम राइज कुसमी विद्यालय भवन निर्माण 3191. 81 लाख,कुल 6698.39 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन जनपद पंचायत कुसमी के परिसर में नेताओं के द्वारा किया गया है।

*लोगों को स्वच्छता की दिलाई शपथ*
बता दें समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत उपस्थित लोगों को धौहनी विधायक जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है वही कचरा वाहन ग्राम पंचायत भगवार को साफ सफाई करवाने के उद्देश्य से स्वीकृत किया है। कार्यक्रम में एसडीएम कुसमी,त्रिपाठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद सहित जनपद पंचायत कुसमी में पदस्त समस्त अधिकारी कर्मचारी कई ग्राम पंचायतो के सचिव रोजगार सहायक एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार