enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कलेक्टर कार्यालय सीधी में प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन

जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कलेक्टर कार्यालय सीधी में प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन साकेत मालवीय ने संशोधित आदेश जारी किए हैं कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन कलेक्टर कार्यालय सीधी के विभिन्न कक्षों में प्राप्त किए जाएंगे। संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिनांक 21.10.2023 से नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

जारी आदेशानुसार विधानसभा चुरहट का नामांकन पत्र कक्ष क्रमांक 03 (न्यायालय अपर कलेक्टर) करूणा भवन कलेक्ट्रेट सीधी में दाखिल किया जायेगा। जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट शैलेष द्विवेदी रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। साथ ही तहसीलदार चुरहट राकेश कुमार शुक्ला एवं तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन कुमार झोड़ को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सीधी का नामांकन पत्र कक्ष क्रमांक 04 (न्यायालय उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास) करूणा भवन कलेक्ट्रेट सीधी में दाखिल किया जायेगा, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपद बनास नीलेश कुमार शर्मा को रिटर्निंग आफीसर एवं तहसीलदार गोपद बनास रवि कुमार श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार सेमरिया निवेदिता त्रिपाठी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा सिहावल का नामांकन पत्र कक्ष क्रमांक 78 प्रथम तल जिला योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय (लेखा/स्थापना शाखा) करूणा भवन कलेक्ट्रेट सीधी में दाखिल किया जायेगा, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहावल शिवप्रकाश मिश्रा को रिटर्निंग आफीसर तथा तहसीलदार बहरी जान्हवी शुक्ला एवं तहसीलदार सिहावल चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा धौहनी (अ.ज.जा.) का नामांकन पत्र कक्ष क्रमांक 80 प्रथम तल जिला योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय करूणा भवन कलेक्ट्रेट सीधी में दाखिल किया जायेगा, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को रिटर्निंग आफीसर तथा तहसीलदार कुसमी राजेश पारस एवं तहसीलदार मझौली संतोष कुमार अरिहा को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।

Share:

Leave a Comment