enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कुसमी क्षेत्र में अष्टमी के दिन जगह जगह हुआ कन्या भोज का आयोजन।*

*कुसमी क्षेत्र में अष्टमी के दिन जगह जगह हुआ कन्या भोज का आयोजन।*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-15 अक्तूबर 2023 से शुरु हुए शारदीय नवरात्रि के पर्व का समापन होने जा रहा है।
मान्यता है कि महाअष्टमी पर कन्या पूजन से माता गौरी विशेष कृपा बरसती है।
रविवार को शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को कुसमी क्षेत्र में जगह जगह कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने घरों मे व दुर्गा पण्डालों मे एवं अलग अलग स्थानों पर कन्या भोज का आयोजन किया,जिसमें काफी संख्या में कन्या देवी के रूप में आकर कन्या भोजन किया गया, इस दौरान कुसमी रौहाल जूरी मेडरा के साथ विभिन्न स्थानों पर कन्या भोज का आयोजन किया गया, कुसमी स्थित व्यापारी एकता संघ के द्वारा रखी गई मां दुर्गा की विशाल मूर्ति में कन्या भोज किया गया सभी सदस्यो ने माता के चरण पखारते हुये प्रेम से भोजन कराया ,इस दौरान व्यापारी एकता संघ कुसमी के अध्यक्ष बद्री गुप्ता राजेंद्र तिवारी भोला गुप्ता संतोष गुप्ता शंभू प्रसाद केसरवानी दिनेश कुमार गुप्ता उमेश गुप्ता मुंडाली जायसवाल डॉक्टर विनय श्रीवास्तव कमलेश सेन कैलाश साकेत ओम प्रकाश गुप्ता संतोष गर्ग अनिल गुप्ता,अमित श्रीवास्तव,शारदा गुप्ता विनय गुप्ता मनोज गुप्ता विष्णु प्रकाश शर्मा आशीष मिश्रा बबलू गुप्ता यज्ञलाल गुप्ता राजकुमार गुप्ता सुरेश गुप्ता रमेश गुप्ता रामदास साकेत प्रेम गुप्ता गुरुनानक गुप्ता डॉक्टर रईस खान सहित व्यापारी एकता संघ के सभी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment