enewsmp.com
Home बिज़नेस भारतीय करेंसी में जारी है लगातार गिरावट, डॉलर के मुकाबले आज फिर इतने पैसे गिरा रुपया

भारतीय करेंसी में जारी है लगातार गिरावट, डॉलर के मुकाबले आज फिर इतने पैसे गिरा रुपया

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-डॉलर में हो रही बढ़त और शेयर बाजार में जारी गिरावट ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। लगातार तीसरे सत्र में भी रुपया गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.23 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मध्य पूर्व देशों में तनाव, कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने और विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही बिकवाली ने भारतीय मुद्रा पर भी दबाव डाला है।

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.19 पर कमजोर खुली और फिर 83.23 के निम्नतम स्तर को छू गई। यह पिछले बंद से 6 पैसे की गिरावट को दर्ज करती है। आज रुपये में गिरावट का यह तीसरा दिन है।


इस कारोबारी हफ्ते में सोमवार को रुपया में 4 पैसे की गिरावट आई। इसके बाद बुधवार को इसमें 1 पैसे की गिरावट आई। वहीं, दशहरा के मौके पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे। बीते दिन, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.17 पर बंद हुआ।

इस बीच, डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। इसके अनुसार ग्रीनबैक गुरुवार को 0.20 प्रतिशत बढ़कर 106.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 89.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी
आज भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। लगातार 6 दिन से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। आज सेंसेक्स 478.55 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 63,570.51 पर आ गया, जबकि निफ्टी 152.15 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 18,970 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,236.60 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

Share:

Leave a Comment