भिंड(ईन्यूज एमपी ). _ ग्वालियर से भिंड आ रही यात्री बस में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपितों को घटना के चार दिन बाद मालनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चारों आरोपितों का पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर पहले जुलूस निकाला। वहीं आरोपितों ने हाथ जोड़कर चौराह पर माफी मांगते हुए कहा कि वह अब इस तरह की गलती भविष्य में कभी नहीं करेंगे।बतादें कि यात्री बसों में आए दिन किराए को लेकर बस चालक, कंडक्टर और यात्रियों के साथ मारपीट की शिकायतों की हकीकत जानने के लिए नईदुनिया टीम ने यात्री बसों की रियलिटी चेक की थी। 12 जुलाई की सुबह 11 बजे नईदुनिया रिपोर्टर ग्वालियर बस स्टैंड से भिंड जाने के लिए यात्री बस में सवार हुआ।बरेठा टोल प्लाजा के पास बस में पीछे की तरफ बैठे एक यात्री ने किराए को लेकर बस कंडक्टर से बहस करना शुरू कर दी। इस बहस के बीच बस में बैठे एक युवक ने बस कंडक्टर का पक्ष ले लिया। इसी बात को लेकर किराए को लेकर बहस करने वाले एक यात्री ने फोन करके अपने दोस्तों को तुकेंडा आने के लिए कहा।14 जुलाई को गोहद चौराह थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने ग्वालियर-इटावा हाइवे से निकलने वाली यात्री बसों को रुकवाकर बस चालक, कंडक्टर और यात्रियों से पूछा कि बस में आते-जाते समय किसी ने आपकी बस तो नहीं रोकी, किसी ने परेशान तो नहीं किया।साथ ही गोहद थाना प्रभारी ने यात्री व बस के स्टाफ से कहा कि अगर आपको बस में कोई परेशान करे तो संबंधित की थाने में शिकायत करें, जिससे सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके। वहीं मालनपुर थाना पुलिस ने बस में मारपीट करने वाले आरोपित सीताराम भदौरिया, अंकुश तिवारी सहित चार आरोपितों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।