enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गांव-गांव पहुंच रहा है पी एम जनमन रथ

गांव-गांव पहुंच रहा है पी एम जनमन रथ

सीधी(ईन्यूज एमपी)---  कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार आई ई सी कैंपेनिंग के तहत दिनांक 23 अगस्त से पीवीटीजी बैगा ग्रामों में सेचुरेशन कैंप आयोजित हो रहे है। कैम्पों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र ,आयुष्मान कार्ड आदि बनाए जा रहे है। इसके अतिरिक्त प्रचार- प्रसार के लिए पीएमजनमन रथ गांव-गांव मे पहुंच रहा है, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है। इसके अतिरिक्त सेल्फी प्वाईंट के माध्यम से भी योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है। एक सितंबर को पीएमजनमन रथ सिहावल ब्लाक के खोचीपुर, झोलूटोला, समरदह, तरका, डोल, बहरी, कुसेड़ा खुटेली, ओदरा और व्यवहारखांड़ आदि गावों में पहुंचा। कैम्पों में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी आदि पहुंच रहे हैं, जिनके द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार