enewsmp.com
Home खेल बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

इन्दौर(ईन्यूज एमपी)___ भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी। पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर सुबह 09.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया 42 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती नजर आएगी।इससे पहले आखिरी बार अगस्त में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी। भारत का मार्च 2024 के बाद पहला टेस्ट होगा। रोहित ब्रिगेड आखिरी बार टेस्ट में इंग्लैंड से पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला में भिड़ी थीं, जहां सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहमान, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।चेन्नई में टीम इंडिया तीन साल बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इससे पहले इंग्लैंड ने फरवरी 2021 में यहां दो टेस्ट खेले थे, जिसमें एक भारत ने और एक इंग्लैंड ने जीता था।

चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम ने कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 15 जीते, 7 हारे, 11 ड्रॉ और 1 मैच टाई हुआ है। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच 13 टेस्ट मैच हुए है। भारत ने 11 में जीत हासिल की है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे।

चेन्नई में जीतकर भारतीय टीम हार और जीत के अंतर का रिकॉर्ड बना सकती है। टीम इंडिया ने अब तक 579 टेस्ट में 178 जीते और इतने ही हारे हैं। अगर भारत बांग्लादेश को हरा देती है तो उसकी 179 जीत हो जाएगी।

Share:

Leave a Comment