enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज से खुल जाएंगे MP के 6 प्रमुख नेशनल पार्क, पर्यटक फिर करेंगे वन्यजीव सफारी का दीदार...

आज से खुल जाएंगे MP के 6 प्रमुख नेशनल पार्क, पर्यटक फिर करेंगे वन्यजीव सफारी का दीदार...

भोपाल (ईन्यूज एमपी): वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी! मध्य प्रदेश के 6 प्रमुख नेशनल पार्क, जो पिछले तीन महीनों से मानसून के कारण बंद थे, आज से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। इन नेशनल पार्कों के कोर एरिया में पर्यटक अब सफारी का आनंद उठा सकेंगे, जिसमें कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा और सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व शामिल हैं।

कोर एरिया में सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य
कोर एरिया में घूमने के लिए पर्यटकों को पहले से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। फिलहाल 4 अक्टूबर तक की बुकिंग पूरी तरह से भरी हुई है, जिससे यह साफ है कि वन्यजीव सफारी के प्रति उत्साह चरम पर है। मानसून के कारण कोर एरिया में सफारी बंद कर दी जाती है, जिससे इस क्षेत्र को पुनर्जीवित होने का समय मिलता है। अब पर्यटक एक बार फिर इन अद्वितीय वन्यजीव अभ्यारण्यों में बाघ, तेंदुआ, हिरण और अन्य दुर्लभ प्रजातियों को करीब से देख सकेंगे।

मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और सतपुड़ा संजय टाइगर रिजर्व जैसे पार्क न केवल अपने विशाल बाघों के लिए मशहूर हैं, बल्कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और विविध वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियां भी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करती हैं। मानसून के बाद खुलने वाले इन पार्कों में अब हरियाली अपने चरम पर है, जो सफारी के अनुभव को और भी रोमांचक बना देता है।

सभी नेशनल पार्कों ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही पार्क प्रबंधन ने सफारी वाहनों और अन्य सुविधाओं की नियमित सफाई भी प्रबंध किए हैं।

मध्य प्रदेश के ये नेशनल पार्क वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के बेहतरीन उदाहरण हैं। सफारी के दौरान पर्यटक न केवल रोमांच का अनुभव करेंगे, बल्कि प्रकृति के करीब आकर वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व को भी समझेंगे।

Share:

Leave a Comment