enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुसमी को मिली नई तहसीलदार! एकता शुक्ला ने संभाला पदभार...

कुसमी को मिली नई तहसीलदार! एकता शुक्ला ने संभाला पदभार...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): कुसमी तहसील को आखिरकार स्थायी तहसीलदार मिल गई हैं। मंगलवार को एकता शुक्ला ने कुसमी तहसीलदार के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया, जिससे क्षेत्र के किसानों और आमजन को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से तहसील कुसमी में नायब तहसीलदार को ही कार्यभार सौंपा गया था, जिससे कई प्रशासनिक कार्य बाधित हो रहे थे। अब जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के बाद अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार एकता शुक्ला ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया।

किसानों और क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत
तहसीलदार के पदस्थ होने से किसानों और ग्रामीणों को अपने भूमि संबंधी कार्यों के लिए अब बार-बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कई लंबित मामलों के जल्द निपटारे की उम्मीद की जा रही है।

इस नई नियुक्ति से क्षेत्र में प्रशासनिक सुगमता और पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे कुसमी तहसील के विकास को नई गति मिल सकेगी।

Share:

Leave a Comment