enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ✍️ सीधी–सिंगरौली सड़क बनेगी जल्द हकीकत, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल पर गडकरी ने दिए निविदा आमंत्रण के निर्देश

✍️ सीधी–सिंगरौली सड़क बनेगी जल्द हकीकत, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की पहल पर गडकरी ने दिए निविदा आमंत्रण के निर्देश

सीधी।
लोकसभा क्षेत्र सीधी–सिंगरौली की जनता की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने के करीब है। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 और सिंगरौली–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

🚧 निविदा होगी शीघ्र आमंत्रित – गडकरी

बैठक में सांसद डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री को क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं और सड़क निर्माण की धीमी गति से हो रही परेशानियों से अवगत कराया। इस पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि *संभवत: 15 सितम्बर तक सीधी–सिंगरौली मार्ग के निर्माण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित कर दी जाएगी।*

🤝 राज्य मंत्री भी रहीं साथ

इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की ओर से इस सड़क परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने का आग्रह किया।

🚦 जनता की जीवनरेखा है यह सड़क

सीधी–सिंगरौली मार्ग और प्रयागराज–सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग न सिर्फ औद्योगिक दृष्टि से बल्कि आम जनजीवन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। वर्षों से अधूरे पड़े इन मार्गों के कारण क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में असुविधा और हादसों का सामना करना पड़ता है। सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि जैसे ही निविदा की प्रक्रिया पूरी होगी, काम को तेजी से पूरा कराया जाएगा।

🗣️ भाजपा नेता भी रहे उपस्थित

बैठक के दौरान भाजपा सिंगरौली के उपाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे और उन्होंने भी क्षेत्रीय सड़क निर्माण की जरूरतों पर जोर दिया।

---

👉 यह खबर न सिर्फ सांसद डॉ. मिश्रा की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि जनता की उस उम्मीद को भी बल देती है कि अब जल्द ही सीधी–सिंगरौली सड़क का सपना हकीकत बनने वाला है।

Share:

Leave a Comment