enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में सुरक्षित विसर्जन की तैयारी, कलेक्टर-एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

सीधी में सुरक्षित विसर्जन की तैयारी, कलेक्टर-एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

सीधी, 04 सितम्बर 2025।
गणेश प्रतिमा विसर्जन पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने गुरुवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता करने के निर्देश दिए।

घाटों पर सुरक्षा की चौकसी

अधिकारियों ने सबसे पहले गायघाट (थाना कमर्जी क्षेत्र) का निरीक्षण किया, इसके बाद कोलदहा और भंवरसेन घाट पहुंचे। लगातार बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ा है, इसलिए प्रकाश व्यवस्था, बेरिकेटिंग, मेडिकल टीम, गोताखोर और सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।

मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 6 सितम्बर सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक सीधी–कमर्जी मार्ग पर सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 और मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एसडीईआरएफ और पुलिस बल तैनात

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एसडीईआरएफ टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस बल, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

उपस्थित अधिकारी

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम शैलेन्द्र द्विवेदी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, यातायात प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, नायब तहसीलदार एकता शुक्ला, एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी सहित संबंधित थाना प्रभारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment