enewsmp.com
Home खेल मध्य प्रदेष के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की घोषणा

मध्य प्रदेष के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की घोषणा

मध्य प्रदेष के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों की घोषणा
भोपाल, 28 अगस्त, 2015
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया के अनुमोदन
उपरांत प्रदेष के सर्वोच्च ССविक्रम, एकलव्य, विष्वामित्र, लाईफटाईम
अचिव्हमेंट तथा स्व. श्री प्रभाष जोषी खेल पुरस्कार-2015 के लिये चयनित
खिलाडि़यों और प्रषिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष 14 जूनियर
खिलाडि़यों को एकलव्य पुरस्कार, 09 सीनियर खिलाडि़यों को विक्रम पुरस्कार, 03
खेेल प्रषिक्षकों को विष्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके
अलावा एक-एक खेल हस्ती को खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए जीवन पर्यन्त
योगदान हेतु लाईफ टाईम अचिव्हमेंट तथा मलखम्ब खेल के विकास एवं प्रोत्साहन के
लिए स्व. श्री प्रभाष जोषी खेल पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
यह खिलाड़ी और खेल हस्ती होंगे सम्मानित
एकलव्य पुरस्कार-2015
कु. कीर्ति केवट (क्याकिंग-कैनोइंग), कु. अरूंधति शर्मा (साॅफ्ट टेनिस), श्री
मनीष बारस्कर (वूशू), श्री प्रियांशु पाण्डे (शूटिंग), श्री शुभम उपाध्याय
(तैराकी), श्री प्रणय खरे (घुड़सवारी), श्री विशाल ठाकुर (सेलिंग), कु. सुषमा
सरयाम (कुश्ती), श्री अनिल रजक (ताईक्वांडो), कु. सरिता तोमर (बाॅक्सिंग), मो.
आवेश खान (क्रिकेट), कु. पूजा पारखे (साॅफ्टबाॅल), कु. नेहा सिंह एवं कु.
करिश्मा यादव (हाॅकी-संयुक्त रूप से ) कु. कृतिका चैहान (रोलबाॅल) का चयन
एकलव्य पुरस्कार हेतु किया गया है। इन 15 खिलाडि़यों में 08 बालिकाओं एवं 07
बालकों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें भोपाल से 07,
इन्दौर से 04, ग्वालियर से 02, खरगौन तथा मुरैना से 1-1 खिलाड़ी का चयन किया
गया है।
विक्रम पुरस्कार-2015
कु. अंजली वशिष्ठ (कैनोइंग-क्याकिंग), कु. वर्षा वर्मन (शूटिंग), कु. रिहा
डेविड (साॅफ्ट टेनिस), श्री अजय यादव (कराते), कु. अंकिता रैकवार (वूशू), श्री
रोहित इमोलिया (तैराकी), कु. सविता पारखे (साफ्टबाॅल), कु. अमी कमानी (स्नूकर)
तथा श्री गौरव मुछाल (बैडमिंटन-निःषक्तजन) विक्रम पुरस्कार के लिए चयनित हुए
हैं। इस वर्ष 09 खिलाडि़यों में 06 बालिकाओं एवं 03 बालकों को विक्रम पुरस्कार
से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें इन्दौर से 04, भोपाल से 02, ग्वालियर, टीकमगढ़
एवं जबलपुर से 1-1 खिलाडियों का चयन किया गया है।
विष्वामित्र पुरस्कार-2015
श्री सुनील केवट (क्याकिंग-कैनोइंग) भोपाल, श्री मोहन शाक्य (रोइंग) भोपाल तथा
श्री सचिन कस्तूरे (साॅफ्टबाॅल) इन्दौर को विष्वामित्र पुरस्कार प्रदान किया
जाएगा।
लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार-2015
श्री चिन्तामण कश्यप, जबलपुर का चयन इस वर्ष के लाईफ टाइम अचिव्हमेन्ट
पुरस्कार हेतु किया गया है।
स्व. श्री प्रभाष जोषी खेल पुरस्कार-2015
श्री हर्ष यादव, उज्जैन को स्व. श्री प्रभाष जोषी खेल पुरस्कार के लिए चयनित
किया गया है।
------------

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░