enewsmp.com
Home देश-दुनिया राजनाथ सिंह होंगें यूपी के सीएम .......?

राजनाथ सिंह होंगें यूपी के सीएम .......?

दिल्ली enewsmp. comउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे घोंषित होने के वाद अब मुख्यमंत्री चयन को लेकर भारतीय राजनीति में घमासान मचा हुआ है चार सौ तीन सीटों में से तीन सौ पचीस सीटों पर भाजपा को मिली स्पष्ट वहुमत हांसिल होने के बाद यूपी में जंहा जश्न का माहौल है वहीं अब सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान जोरों से हैं हलाकि इस मसले में केन्द्रीय नेतृत्व का फैंसला अहम होगा ।
जनादेश आने के वाद सीएम चयन को लेकर अभी तक दर्जन भर नामों पर पार्टी के मंथन से केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह , उमाभारती व पूर्व मुख्यमंत्री कलराज मिश्र सहित अन्य नाम उभर कर सामने आये हैं , हलाकि यूपी में वर्तमान हालातों के चलते भाजपा इस भाभले में कोई अजूवा ही दिखायेगी ।

Share:

Leave a Comment