enewsmp.com
Home देश-दुनिया कालाधन ठिकाने लगाने वाले भारतीयों में हड़कंप

कालाधन ठिकाने लगाने वाले भारतीयों में हड़कंप

enewsmp.com भारतीय अपनी अघोषित संपत्ति दुबई में छिपाने की आखिरी जद्दोजहद में जुटे हैं क्योंकि वह काले धन वालों के लिए वैसा नहीं रहने वाला जो कभी हुआ करता था । जीं हां दुबई में टैक्स कानून बदलने वाला है जिससे यहां काला धन छुपाने वाले भारतीयों में हड़कंप मचा हुआ है।

भारतीयों के लिए यह खाड़ी देश काला धन छिपाने का अक्सर आखिरी ठिकाना हुआ करता था। काले धन वाले जनवरी 2018 से पहले अपनी संपत्ति दुबई के वित्तीय ढांचों में कहीं खपा देना चाहते हैं क्योंकि जनवरी 2018 से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) अपने बैंकों में भारतीयों के अकाउंट्स के जानकारी भारत सरकार से साझा करने लगेगा। चूंकि UAE के बैंक अब ज्यादा छानबीन करने लगे हैं, इसलिए अपने विदेशी बैंक अकाउंट की सूचना सरकार को नहीं देने वाले कई समृद्ध भारतीय टैक्स, जुर्माना और संभावित कार्रवाई से बचने के लिए 'इंश्योरेंस रैपर्स' की आड़ ले रहे हैं।

Share:

Leave a Comment