enewsmp.com
Home देश-दुनिया सुप्रीम कोर्ट का ऐलानЕकारों पर 3 लाख तक की छूट

सुप्रीम कोर्ट का ऐलानЕकारों पर 3 लाख तक की छूट

नई दिल्लीenewsmp.comसुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से देशभर में कारों और टू-व्हीलर्स के दाम जबरदस्त तरीके से गिर गए हैं। देशभर में शो-रूम के बाहर भीड़ लगी है आपको पता ही होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया है कि आने वाले वक्त में देश में बीएस-4 वाहन ही चलेंगे। इसके साथ ही सरकार ने देशभर की तमाम कंपनियों को आदेश दिया है कि अब बीएस-4 कैटेगिरी के वाहनों का ही प्रोडक्शन किया जाए। इस बीच 31 अप्रैल को बीएस थ्री वाहनों की मियाद खत्म हो हो गई। अब सबसे बड़ी बात ये है कि अभी भी देशभर की तमाम कंपनियों के पास अपने लॉट में कई कारें और बाइक्स पड़ी थी। ऐसे में कंपनियों को मजबूरीवश इन तमाम प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त दूछ देनी पड़ी। कंपनियों ने अलग अलग मॉडलों पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया। इसके बाद तो देशभर के शो-रूम में खरीददारों की भीड़ उमड़ गई। दिल्ली और एनसीआर के कई शोरूम्स में तो बीएस 3 वाहन आउट ऑफ स्टॉक हो गए।
इसके अलावा बंपर छूट लेने के लिए लोगों का ये क्रेज देश के दूसरे शहरों में भी देखने को मिला। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 1 अप्रैल 2017 से बीएस 3 वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगे। इस आदेश की चपेट में देशभर के कुल 8 लाख बीएस 3 व्हीकल्स में अकेले टू-व्हीलर्स की संख्या 6.71 लाख है। इसके अलावा कारों की संख्या 40,000 है। देखा जाए तो कोर्ट के आदेश के बाद से डीलरों को इसे बेचने के लिए महज दो दिनों का ही वक्त मिला। कोर्ट के आदेश के बाद कंपनियां एक तरफ पस्त हो रही हैं तो ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग अलग कंपनियों की अलग अलग कारों जबरदस्त छूट मिल रही है। आईए आपको बताते हैं कि किस पर कितनी छूट मिल रही है।
होंडा ब्रियो पर 15,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा होंडा मोबिलियो पर 2,00,000 रुपये की जबरदस्त छूट मिल रही है। होंडा अमेज पर 93000 रुपये, होंडा जेज़ पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा मारुति सुजूकी की कारों में ऑल्टो पर 20,000 रुपये, वेगन आर पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं फॉक्सवैगन की बात करें तो पोलो पर 10 फीसदी छूट और वेंटो पर भी 10 फीसदी की छीट मिल रही है। इसके अलावा इंडिगो पर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है। टाटा सुमो पर 1.5 लाख रुपये की छीट मिल रही है। वहीं महिंद्रा की बोलेरो पर भी 1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। महिंद्रा की ही बोलेरो पिक अप पर 70 हजार रुपये की शानदार छूट मिल रही है। इसका कस्टमर्स फायदा उठा रहे हैं।
ह्यूंडई ग्रैंड आई -10 पर 55 हजार रुपये, ह्यूंडई इलाइट पर 25,000 हजार रुपये, ह्यूंडई इलाइट आई-20 एक्टिव पर 25 हजार रुपये और ह्यूंडई सेंटा फे पर 2.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है। कुल मिलाकर कहें तो कोर्ट के फैसले के बाद से ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो गई है। ऐसे में देशभर के लोगों के बीच कार और बाइक्स खरीदने की होड़ सी लग गई। आपको बता दें कि कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि एक अप्रैल से BS-III वाहनों की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी। कोर्ट ने ये फैसला उस याचिका पर सुनाया है, जिसमें 31 मार्च के बाद से ऐसे वाहन बेचने पर रोक को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने साफ कहा है कि देशभर के लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर ये फैसला सुनाया गया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण बढा़ने वाली कारों को किसी हाल में सड़क पर उतरने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░