enewsmp.com
Home देश-दुनिया राजनाथ सिंह ने दी अफसरों को चेतावनी

राजनाथ सिंह ने दी अफसरों को चेतावनी

दिल्लीenewsmp.comगृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को लेटलतीफी की आदत पर लताड़ते हुए समय का पांबद रहने की हिदायत दी। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जब अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। जिस पर सिंह ने गम्भीर चिंता व्यक्त की।
11 वें लोक सेवा दिवस समारोह में बोलते हुए सिंह ने कहा कि लोक सेवकों का समारोह अपने निश्चित समय से 12 मिनट देर से शुरू होना सही बात नहीं है। समारोह विलम्ब से प्रारम्भ होने के बाद भी अधिकारियों का आना गम्भीर चिंता का विषय है। सिंह ने कहा कि कार्यक्र्रम में देरी के कुछ कारण रहे हो और हो सकता है कि वे कारण सही भी रहे हो।
लेकिन फिर भी यह सोचना चाहिए कि आज के दिन ऐसा क्यों हुआ। आगे सिंह ने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा सिविल सेवा को भारतीय राजव्यवस्था का स्टील का ढांचा बताये जाने का हवाला देते हुये पूछा कि हमें इस बात का गंभीरता से मंथन करना चाहिए कि स्टील का यह ढांचा कही कमजोर तो नहीं हुआ है।
साथ ही इस बात पर भी विचार होना जरूरी है कि आजादी के बाद शुरू हुये सिविल सेवा के इस सफर में अब तक क्या पाया और इसके आधार पर भविष्य में हमें क्या करना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह, कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, कई मंत्रालयों के सचिव और विभाग प्रमुख भी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment