(enewsmp.com)केंद्र सरकार के आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की आधार से पैन कार्ड लिंक करने का फैसला सही है लेकिन यह जरूरी नहीं है,सुप्रीम कोर्ट ने कहा की जिनके पास आधार कार्ड नहीं है या जिन्होंने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनबाया है उनके लिये फ़िलहाल यह जरूरी नहीं है|जैसा की ज्ञात है की सरकार ने आधार को पैन से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था| इस फैसले से उन लोगों को फायदा होगा जिनके आधार कार्ड नहीं अभी तक नही बने हैं| सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आधार डाटा लीक होने को लेकर एक योजना वनाने को भी कहा है|