enewsmp.com
Home खेल चैंपियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर भारत शान से फ़ाइनल में, विराट की विराट पारी लेकिन शतक से चूके

चैंपियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर भारत शान से फ़ाइनल में, विराट की विराट पारी लेकिन शतक से चूके

Enewsmp.com :- आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने 40.1 ओवर में एक विकेट खोकर 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर गुरुवार (15 जून) को खेले जा रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका मुकाबला रविवार (18 जून) को पाकिस्तान से होगा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 40.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर 265 रन बना लिए. रोहित शर्मा 123 रन (129 गेंद, 15 चौका, 1 छक्का) और विराट कोहली 96 रन (78 गेंद, 13 चौका) रन बनाकर नाबाद रहे.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 254 रन बनाए. मशरफे मुर्तजा 30 रन (25 गेंद, 5 चौका) और तस्कीन अहमद 10 रन (14 गेंद, 1 चौका) बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक तमीम इकबाल ने 70 रनों की पारी खेली, जबकि मुश्फीकुर रहीम ने 61 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से केदार जाधव सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह (10 ओवर में 40), भुवनेश्वर कुमार (10 ओवर में 53) और रवींद्र जडेजा (10 ओवर में 48 रन) ने क्रमशः दो, दो और एक विकेट हासिल किया.

Share:

Leave a Comment