enewsmp.com
Home देश-दुनिया लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने की छापामार कार्यवाही...

लालू यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने की छापामार कार्यवाही...

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सीबीआई ने शुक्रवार को लालू аयादव के 12 ठिकानों पर छापा मारा। पटना स्थित लालू-राबड़ी के घर की सीबीआई ने तलाशी ली। सीबीआई ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, उनके बेटे और आईआरसीटीसी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई को लालू व उनके साथियों पर 2006 में रांची और पुरी के टेंडर जारी करने में गड़बड़ी के मामले में शक है। इसके पहले 1000 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में 16 मई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू प्रसाद से जुड़े 22 लोगों के यहां छापेमारी की थी
लालू पर आरोप है कि 2006 में रेलमंत्री रहते हुए लालू ने एक होटल चेन को कथित तौर पर फायदा पहुंचाया। इसके एवज में होटल चलाने वाली कंपनी ने उन्हें पटना में करोड़ों की जमीन दी।
अब इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है। आईआरसीटीसी के पूर्व डायरेक्टर के घर भी जांच एजेंसी की टीम पहुंची है। लालू के दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुड़गांव समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░