enewsmp.com
Home देश-दुनिया आप विधायक कपिल मिश्रा को लोकायुक्त कोर्ट से झटका,केजरीवाल सरकार के खि‍लाफ पेश भ्रष्टाचार के सबूतों को बताया आधा-अधूरा

आप विधायक कपिल मिश्रा को लोकायुक्त कोर्ट से झटका,केजरीवाल सरकार के खि‍लाफ पेश भ्रष्टाचार के सबूतों को बताया आधा-अधूरा

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- आप के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा द्वारा केजरीवाल सरकार के खि‍लाफ पेश भ्रष्टाचार के सबूतों को लोकायुक्त ने आधा-अधूरा बताया है| लोकायुक्त ने इसके साथ ही उन्हें दो हफ्ते के भीतर पूरे दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया है|

16 हजार पन्नों के दस्तावेजों को लेकर शुक्रवार को जब लोकायुक्त कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो कपिल के वकील ने कहा कि वह फिलहाल पारिवारिक कारणों से कोर्ट नही आ पाये हैं| कोर्ट इस बात से भी नाखुश था कि 16 हजार पन्नों के जो दस्तावेज कपिल मिश्रा ने कोर्ट को सौपे हैं, वो भी आधे-अधूरे हैं| न तो उन दस्तावेजों में इंडेक्स बना हुआ है और न ही कोई पेजिंग की गई है,यहां तक कि कपिल मिश्रा ने इन दस्तावेजों पर कोई हलफनामा भी नहीं लगाया है|कोर्ट ने कपिल को 2 हफ्ते का वक्त दिया है, जिसमें उन्हें सही तरीके से दस्तावेजों को फाइल करने के लिए कहा गया है|

Share:

Leave a Comment