enewsmp.com
Home देश-दुनिया पौने 3 करोड़ के पुराने नोटों के साथ एटीएस ने होमगार्ड जबान समेत 3 को पकड़ा..

पौने 3 करोड़ के पुराने नोटों के साथ एटीएस ने होमगार्ड जबान समेत 3 को पकड़ा..

जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्थान के जयपुर के रामगंज से कल रात एटीएस की टीम ने तीन आरोपियों को पुराने 500 व 1000 के नोटों के साथ पकड़ा है।पकड़े गए नोटों की कीमत पौने तीन करोड़ बताई गई है।
हिरासत में लिये गये आरोपियों में एक होमगार्ड का जवान है जबकि एक आरोपी कपड़ा व्यपारी है और तीसरा मिठाई दुकान संचालक है।

Share:

Leave a Comment