enewsmp.com
Home देश-दुनिया भारतीय रेलवे करायेगा विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, डेढ़ करोड़ अभ्यर्थी होंगे शामिल

भारतीय रेलवे करायेगा विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, डेढ़ करोड़ अभ्यर्थी होंगे शामिल

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- विश्व की सबसे बड़ी रेलवे की ऑनलाइन मेगा परीक्षा इस साल के अंत तक होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर में पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी जिसमें कुल 1.5 लाख भर्तियां होंगी। परीक्षा में एक से डेढ़ करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे।इसलिए इसे विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा है। रेलवे में अभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कुल 2.5 लाख पद रिक्त हैं। रेल मंत्रालय ने अगस्त 2016 से रिक्त पड़े पदों और 2019 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की सूची मांगी थी।मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 17 जोन से रेलवे बोर्ड की जानकारी मिल गई है। ऑनलाइन परीक्षा में वर्ष 2019 तक रिक्त होने वाले पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी।

Share:

Leave a Comment