enewsmp.com
Home देश-दुनिया मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की नसीहत - गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नही चलेगी...

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी की नसीहत - गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नही चलेगी...

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है, सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर असामाजिक लोग हिंसा कर रहे हैं इन लोगो के खिलाफ राज्य सरकारें कड़ी कार्रवाई करें|

प्रधानमंत्री ने सभी पार्टियों के नेताओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने को कहा है प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाया नहीं जाना चाहिए| भ्रष्टाचार के चलते राजनीतिक नेताओं की छवि लगातार गिरती जा रही है| पीएम मोदी के इस बयान को लालू यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से हमले के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है|
राष्ट्रपति चुनाव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों का धन्यवाद किया| उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आम सहमति रहती, तो अच्छा रहता| अब तक आपस में कटुता का कोई भाव नहीं आया, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं| प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों में जीएसटी के पास होने और जीएसटी के लॉन्च होने पर सबका धन्यवाद किया| उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों में बाढ़ आई है, यह चिंता की बात है| इस संबंध में सेना को तैयार रखा गया है और राज्यों की पूरी मदद की जाएगी|

Share:

Leave a Comment