भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल आज अभी अभी मध्यप्रदेश विधानसभा भें पंहुचकर राष्ट्रपति पद के लिये भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया । बतादें कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार के लिये मतदान कर चुके हैं वंहीं सीएम शिवराज सिंह , विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा सहि्त नरोत्तम मिश्र को छोड़कर शेष मंत्रीगण और विधायक , सांसद अपने अपने समर्थकों को मतदान कर रहे हैं । रायसीना की रस में आज पांच बजे तक मध्यप्रदेश से 238 वगधायक और 39 संसद सदस्य राष्पति पद के चुनाव में भाग ले रहे हैं । यंहा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं सभी के मोवाइल फोन भी प्रतिवंधित हैं ।