दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू के पुंछ सेक्टर के बालाकोट और साब्जियां इलाके में पाकिस्तान की ओर से आज सुबह साढ़े चार बजे से लगातार फायरिंग की जा रही है। कल जम्मू कश्मीर के भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। इस फायरिंग में एक नौ साल की लड़की की भी मौत हो गई थी। सीजफायर का उल्लंघन करके की गई पाकिस्तन की तरफ से फायरिंग पर भारत ने कड़ी चेतावनी दी है। वहीं, कश्मीर के अनंतनाग में कल आंतकियों से मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं।