दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सरकार ने आधार ऐप लॉन्च किया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए mAadhaar पेश किया है जिसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप से अब आप स्मार्टफोन पर ही अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं। अब यूजर्स को अपना आधार मोबाइल पर कहीं भी ले जा सकते है। इस ऐप में सबसे पहले आपको अपना आधार ऑथेन्टिकेट करना होगा। नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, फोटो और ऐड्रेस जैसी जानकारियां यहां सिर्फ कुछ क्लिक में ही मिलेंगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड के बाद पहले स्टेप के तौर पर एक पासवर्ड बनाना होगा।इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा जिसे यहां एंटर करना होगा। ओटीपी ऑथेन्टिकेशन के बाद आपके आधार की तमाम जानकारी यहां मिलेगी। यह ऐप सिर्फ उन यूजर्स के लिए ही जिनका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर किया हुआ है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अगर चाहें तो अपने बायोमैट्रिक्स डेटा को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऐप में अगर आपने अपना आधार प्रोफाइल बना लिया है और रजिस्टर कर लिया है तो आपको आधार की हार्ड कॉपी लेकर नहीं चलना होगा।