दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- देश को आज नया राष्ट्रपति कौन होगा ये आज पता चल जायेगा| राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 तारीख को वोट डाले गए थे जिसका परिणाम आज शाम 5 बजे तक आ जाएगा| वोटों की गिनती संसद के रुम नंबर 62 में चल रही है जिसमें अभी तक रामनाथ कोविंद को चार राज्यों में कुल अभी तक 60663 वोट मिले हैं, वहीं मीरा कुमार को 22941 वोट मिले हैं| सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है| राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था| इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया|