दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भारत के अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। कोविंद को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले।राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थे.। आज संसद भवन में हुई मतगणना में कोविन्द मीरा कुमार से लगातार आगे चल रहे थे,और उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा था। उनकी इस जीत के बाद उनके प्रशंसकों एवं एनडीए के खेमे में काफी जश्न का माहौल है।