enewsmp.com
Home देश-दुनिया इंसानियत शर्मसार, मृत बच्चे को गोद में लेकर कोतवाली और अस्पताल का चक्कर लगाते रहे परिजन ....

इंसानियत शर्मसार, मृत बच्चे को गोद में लेकर कोतवाली और अस्पताल का चक्कर लगाते रहे परिजन ....

गाजीपुर (ईन्यूज़ एमपी)- उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में झोला छाप डॉक्टर के इलाज से बच्चे की मौत होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था| जहां सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की संवेदनहीनता सामने आई है| गोद मे मृत बच्चे को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी कक्ष में बैठे सरकारी डॉक्टर ने पुलिस केस बताकर पहले तो देखने से मना कर दिया|

मिली जानकारी के अनुसार -परिजन बच्चे को गोद में लेकर कोतवाली और जिला अस्पताल के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनको देखने वाला कोई नही था| फिर स्थानीय मीडिया के हस्तक्षेप के बाद उसी सरकारी डॉक्टर ने बच्चे का चेकअप कर मृत घोषितकर दिया| अपने मृत बच्चे का शव कंधे से चिपकाए परिजन मर्चुरी भी गए, लेकिन अस्पताल में बैठे इंसानियत खो चुके डॉक्टरों को ये भी नहीं समझ आया कि मृत बच्चे के लिए स्ट्रेचर भी मुहैया करा दिया जाए| सवाल करने पर डॉक्टर ने कहा कि हमारे यहां सब है लेकिन अगर परिजन मांगते तो जरूर मिलता|

Share:

Leave a Comment